get a face masks after car wash in omcar car wash almora
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में ओंकार कार वॉश ने कोरोना के प्रति जागरूकता के लिये नई पहल शुरू की है। यहां कार वॉश करवाने पर प्रतिष्ठान अपने ग्राहकों को नि:शुल्क फेस मॉस्क दे रहा है।
उत्तरा न्यूज अब डेलीहंट एप पर भी, यहां पढ़े उत्तरा न्यूज
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/uttra+news-epaper-utranews
ओंकार कार वॉश के स्वामी विक्रम साह अपने यहां आने वाले ग्राहकों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे है। उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कह रहा है कि कोरोना के साथ जीना सीखना होगा और अगर हम अपनी दिनचर्या में साफ सफाई, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
