हाल ही में राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह Gen Z बच्चों के साथ हंसी-मजाक और दिलचस्प बातचीत करते हुए दिखाई दे रहें है। एक छोटे से मीटिंग रूम का यह वीडियो हाई। जहां कुछ लड़कियां राहुल गांधी के साथ बैठकर राजनीति के साथ-साथ जनरल बातचीत कर रही हैं।
बता दें कि Gen Z मतलब होता है जिनका जन्म लगभग 1997 से 2012 के बीच हुआ है। वीडियो में नजर आया कि चर्चा के दौरान अचानक कुछ Gen Z टर्म्स सामने आ जाती हैं और बच्चे राहुल गांधी से इन शब्दों के मतलब पूछने लगते हैं। यह सुनते ही राहुल गांधी मुस्कुराते हुए कहते हैं, “Now I am in trouble,” यानी अब मैं मुसीबत में हूं। इसके बाद कमरे में मौजूद सभी लोग हंसने लगते लगने है। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे है। क्योंकि इसमें एक नेता और युवाओं के बीच सहज और दोस्ताना बातचीत है।
सबसे पहले राहुल गांधी से “Capping” शब्द का मतलब पूछा जाता है। उनके बगल में बैठी एक लड़की यह प्रश्न पूछती है, जिस पर राहुल गांधी थोड़ी देर सोचते हैं और फिर इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि इसका मतलब है जब कोई आपको चीजें सीधे-सीधे नहीं बता रहा हो। हालांकि, Gen Z स्लैंग में “Capping” का सही मतलब होता है झूठ बोलना या किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना। राहुल गांधी का जवाब पूरी तरह सटीक नहीं था, लेकिन काफी हद तक उसके आसपास जरूर था।
इसके बाद दूसरा शब्द आता है “Rizz.” इस शब्द को सुनते ही राहुल गांधी हंसते हुए कहते हैं कि अब उन्हें इस नई भाषा को सीखने की जरूरत है। वह इसका मतलब “Energy” बताते हैं। दरअसल, Gen Z की भाषा में “Rizz” का इस्तेमाल किसी की पर्सनैलिटी, चार्म या किसी को इंप्रेस करने की क्षमता के लिए किया जाता है। तो राहुल गांधी का जवाब काफी हद ठीक ही माना जाता है। जिस पर वहां मौजूद बच्चे भी मुस्कुराते नजर आते हैं।
तीसरा शब्द होता है “Pookie.” इस पर राहुल गांधी जवाब देते हैं कि इसका मतलब “Close one” होता है. Gen Z स्लैंग में “Pookie” एक क्यूट और प्यार भरा शब्द है, जो किसी बेहद करीबी इंसान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे हनी, स्वीटहार्ट या बेबी। यह शब्द अक्सर लवर, बेस्ट फ्रेंड या किसी खास व्यक्ति के लिए बोला जाता है. इस बार भी राहुल गांधी का जवाब सही दिशा में ही रहा।
Gen Z बच्चों के साथ उनकी यह बातचीत न सिर्फ मजेदार है, बल्कि यह भी दिखाती है कि बदलती पीढ़ी की भाषा और सोच को समझने की कोशिश कैसे की जा रही है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
