अल्मोड़ा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से अल्मोड़ा गैस सर्विस कर्मचारी घायल

अल्मोड़ा: जिले में गुरूवार शाम एक सड़क हादसे में अल्मोड़ा गैस सर्विस के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। शिखर होटल के पास अचानक…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा: जिले में गुरूवार शाम एक सड़क हादसे में अल्मोड़ा गैस सर्विस के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। शिखर होटल के पास अचानक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर होने से वह सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी लेकर जा रहे है।


यह घटना शाम करीब पौने पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। अल्मोड़ा गैस सर्विस के कर्मचारी देवनाथ गोस्वामी नैनीताल बैंक से शिखर होटल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक संख्या यूके 01 बी 0558 की टक्कर से वह घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक चालक मौका देखकर वहां से भाग निकला।


टैक्सी यूनियन के किशन बिष्ट और ट्रैफिक पुलिस कर्मी कमल जोशी की तत्परता से बाइक को चौघानपाटा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


इस हादसे ने एक बार फिर अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगो ने तेज रफ्तार पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।