सीएम की कुर्सी पर उठते सवालों पर गणेश जोशी का पलटवार, बोले सरकार मजबूती से जनता के हित में कर रही काम

मसूरी से बड़ी खबर सामने आई है जहां दिल्ली में हाल ही में हुई बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल…

Pi7compressed1200 675 24858627 thumbnail 16x9 cmdhami 1

मसूरी से बड़ी खबर सामने आई है जहां दिल्ली में हाल ही में हुई बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बैठक को लेकर अलग अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे कैबिनेट विस्तार से जोड़ रहा है तो कोई इसमें गुटबाजी का संकेत ढूंढ रहा है। इन चर्चाओं के बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में बड़ा बयान दिया है।

गणेश जोशी अपने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जैसे ही कोई मुख्यमंत्री बनता है उसी दिन से उसकी कुर्सी हिलाने की बातें शुरू हो जाती हैं। लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूरी तरह स्थिर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार मजबूती से काम कर रही है और कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिनका सीधा फायदा जनता तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि नकल और धर्मांतरण विरोधी कानून इस सरकार ने बनाए हैं। उत्तराखंड पहली ऐसी सरकार है जिसने यूसीसी लागू किया है। हर वर्ग के हित में काम किए जा रहे हैं।

इस दौरान जब उनसे कांग्रेस के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही जनता का भरोसा। विपक्ष सिर्फ बयानबाजी कर रहा है। गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस आपदा के नाम पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता सब जानती है। उन्होंने 2013 की आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय की सरकार तीन दिन तक सोई रही थी जबकि आज की सरकार किसी भी आपदा में तुरंत कदम उठाती है। मुख्यमंत्री धामी खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लेते हैं और राहत कार्यों की निगरानी करते हैं।

गणेश जोशी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि थराली धराली और पौड़ी जैसी आपदा के समय मुख्यमंत्री धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे थे और वहीं से राहत कार्यों का संचालन किया था। विपक्ष सोचता है कि वह आपदा के मुद्दे पर सरकार को घेर लेगा लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी।

इसके साथ ही उन्होंने गैरसैंण में हुए मानसून सत्र को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला। उनका कहना था कि विपक्ष ने सत्र को चलने ही नहीं दिया। सदन में रचनात्मक चर्चा करने की बजाय शोरशराबा किया और बेबुनियाद आरोप लगाए। मंत्री जोशी ने कहा कि इस तरह की राजनीति से लोकतंत्र कमजोर होता है और जनता का विश्वास भी डगमगाता है।

मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी दौरे के दौरान हालात का जायजा लेने के साथ साथ मीडिया से बातचीत करते हुए इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी।