मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि उत्तराखंड का मौसम आज शुष्क बना रहेगा। यहां न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हो जाएगा।
प्रदेश में लगातार मौसम शुष्क है जिसकी वजह से शीत लहर के चलते ठिठुरन भरी ठंड हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां पाला पड़ने से वाहन चालकों में काफी परेशानियां हो रही है तो वही मैदानी क्षेत्रों में ठंड से बच्चे भी परेशान हैं। अब तक मानसून की बारिश नहीं होने की वजह से सूखी ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से कई संक्रामक बीमारियां भी हो रही है।
सर्द हवाए ठंड को बढ़ा रही हैं दिन के समय तेज धूप निकलने के कारण अभी ठंड को सहा जा सकता है लेकिन बच्चों बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं और पुरानी बीमारी वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें खड़ी हो रही हैं।
पाला पड़ने के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है। वही पर्वतीय क्षेत्र में सड़कों पर पड़ने वाला पाला कांच की तरह फिसलार भरा है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा।
हालाँकि ठंड में बढ़ोतरी की संभावना भी है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 26.0 और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि चिकित्सकों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखने की हिदायत दी जा रही है।
