उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ रहा है जिसकी वजह से ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है जबकि मैदानी इलाकों में दिन के समय धूप निकली हुई है लेकिन इसके बावजूद ठंड का एहसास हो रहा है।
देहरादून में मौसम साफ रहा लेकिन धूप तेज नहीं थी और कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाए हुए थे। देहरादून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड में अब तक मानसून की बारिश नहीं हुई है जिसके कारण सूखी ठंड पड़ रही है।
इससे लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर भी पड़ रहा है। पहाड़ों में सूखी ठंड की वजह से पाला पड़ता है और लोग परेशान हो जाते हैं। मैदानी इलाकों में भी बच्चों की दिक्कतें बढ़ रही हैं।
चिकित्सकों ने बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। प्रदेश में बढ़ती हुई शीत लहर के साथ पहाड़ों और मैदाने में मौसम भी तेजी से बदल रहा है।
सुबह शाम ज्यादा ठंड होने लगी है और सर्द हवाए भी चल रही हैं जिसकी वजह से वायरल इंफेक्शन भी हो रहा है।
जिसको देखते हुए चिकित्सकों ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सर्द हवाओं से बचने के साथ खानपान में ठंडी चीजों के सेवन न करने की सलाह दी है। चिकित्सकों के अनुसार नवंबर और दिसंबर के महीने में संक्रमण फैलने का अनुकूल समय होता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती है।
ऐसे में छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे पहले संक्रमण की चपेट में आते हैं। प्रभावित मरीज को विटामिन सी से भरपूर ताजे फल खाने चाहिए और भोजन पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि ठंड और मौसम बदलने के कारण वायरल इन्फेक्शन और फ्लू जैसी बीमारियां बढ़ रही है। छोटे बच्चों को गर्म कपड़े ठीक से पहनाएं और स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को दस्ताने और टोपी जरूर पहना कर भेजें। इसके साथ ही ठंडे पानी के सेवन से भी दूर रहे।
