रेलवे टिकटिंग से लेकर डिजिटल पेमेंट तक 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम , जो आम जनता की जिंदगी को सीधे प्रभावित करेंगे

अक्टूबर का महीना दस्तक देने वाला है और इसके साथ ही कई अहम बदलाव लागू होंगे जो सीधे आम लोगों की जिंदगी और खर्च पर…

n68283318217589737731884001c77f849868b2cd6af9e2b115a7cbe5cc8a2dff790235c3b3562da4005b4c

अक्टूबर का महीना दस्तक देने वाला है और इसके साथ ही कई अहम बदलाव लागू होंगे जो सीधे आम लोगों की जिंदगी और खर्च पर असर डालेंगे। रसोई गैस के दाम से लेकर बैंकिंग नियम और डिजिटल पेमेंट तक हर क्षेत्र में नए नियम लागू होंगे।

रेलवे टिकट बुकिंग का तरीका भी बदल गया है। अब 1 अक्टूबर से टिकट रिजर्व कराने वाले यात्रियों का आधार वेरिफिकेशन होना जरूरी होगा। इसके बाद ही शुरुआती समय में टिकट बुक हो सकेगी जिससे केवल असली यात्री ही लाभ उठा पाएंगे और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी।

पेंशन फंड रेगुलेटरी अथॉरिटी ने नए सालाना चार्ज और PRAN कार्ड फीस का नियम लागू किया है जिससे पेंशन और बचत खातों में मामूली बदलाव आएंगे। यूपीआई में अब P2P कलेक्ट फीचर पूरी तरह बंद हो जाएगा। पहले यह फीचर पैसे भेजने या बिल की याद दिलाने में काम आता था लेकिन फ्रॉड रोकने के लिए इसे हटाया जा रहा है।

वहीं LPG और गैस की कीमतों की समीक्षा भी 1 अक्टूबर से होगी। अप्रैल से कीमतें स्थिर थीं लेकिन अब त्योहारों के मौसम में रसोई गैस का खर्च बढ़ सकता है या कम हो सकता है। ये बदलाव आपके घर के बजट और रोजमर्रा की योजनाओं पर सीधा असर डालेंगे।