देहरादून से अच्छी खबर आई है उन नौजवानों के लिए जो सालों से सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। लंबे वक्त से जो तैयारी कर रहे थे अब उन्हें मौका मिलने जा रहा है। अगस्त के महीने में उत्तराखंड में कई बड़ी भर्तियों की परीक्षा होने वाली है। ये मौका हजारों युवाओं को सरकारी सिस्टम का हिस्सा बनने का देगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसी महीने चार अलग अलग परीक्षाओं की तैयारी की है। इनमें पुलिस विभाग से लेकर पशुपालन और उद्यान जैसे विभाग शामिल हैं। जिन बच्चों का सपना पुलिस की वर्दी पहनने का था उनके लिए तो ये और भी खास है क्योंकि तीन अगस्त को आरक्षी पद की परीक्षा होनी है। पहले शारीरिक परीक्षा हो चुकी है अब लिखित परीक्षा बाकी है। ये वही भर्ती है जो कुछ समय से कोर्ट में अटकी हुई थी लेकिन अब लिखित परीक्षा कराई जा रही है। जब तक कोर्ट का कोई अंतिम आदेश नहीं आता तब तक इसका रिजल्ट रोका जाएगा लेकिन परीक्षा जरूर होगी।
इस महीने की दूसरी परीक्षा कनिष्ठ सहायक पदों के लिए है। ये टंकण परीक्षा अठारह अगस्त को रखी गई है। इससे पहले लिखित परीक्षा हो चुकी है। इस भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी किया गया था और जनवरी में लिखित परीक्षा हुई थी। अब टाइपिंग टेस्ट होना बाकी है।
इसके बाद प्रयोगशाला सहायक और मशरूम पर्यवेक्षक की परीक्षा की बारी है। रसायन विज्ञान हो या वनस्पति या फिर पशुपालन विभाग इन सभी में खाली पड़े पदों के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है। अलग अलग विषयों में प्रयोगशाला सहायक की जरूरत है। जिन युवाओं ने इन विषयों से पढ़ाई की है उन्हें ये मौका मिलेगा।
इसी महीने के आखिरी दिन यानी इकतीस अगस्त को एक और परीक्षा होनी है जिसमें फोटोग्राफर से लेकर वैज्ञानिक सहायक जैसे कई पदों के लिए परीक्षा रखी गई है। इन सबको मिलाकर अगर देखा जाए तो अगस्त में करीब ढाई हजार पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया चलेगी। ये वही मौके हैं जिनका बेरोजगार युवा कब से इंतजार कर रहे थे।
साल के बाकी महीनों में भी परीक्षा कार्यक्रम तय है। सितंबर और अक्टूबर में दो दो परीक्षाएं होंगी और नवंबर में भी एक परीक्षा रखी जाएगी। लेकिन अगस्त का महीना सबसे अहम है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा भर्ती परीक्षाएं होने जा रही हैं। जो तैयारी में लगे हैं उनके लिए अब वक्त आ गया है जब मेहनत को मौका मिलेगा और शायद नौकरी का रास्ता भी खुल जाए।
