द्वाराहाट:: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरित की गई।
गणवेश वितरण का कार्यक्रम अभिभावक शिक्षक संघ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में किया गया । एसएमसी अध्यक्ष बीना हर्बोला तथा पीटीए अध्यक्ष संगीता देवी ने विद्यालय में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने अपने वक्तव्य में संदेश वितरण कार्यक्रम को सरकार एक महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा बताया जिसका उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना है ।
उन्होंने सभी सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को को गणवेश में भेजने का आह्वान किया है। कार्यक्रम में भावना टम्टा, शांति आर्या, बीना देवी, विनोद मठपाल, किरन बिष्ट, मंजू रावत,प्रेमा जोशी, अनिता कोठारी, दीपा घुघत्याल,मनीषा टम्टा, प्रवीना आर्या सहित अभिभावक तथा समस्त शिक्षिकांए उपस्थित रही।