सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में टीबी रोगियों के लिए निःशुल्क पोषक आहार वितरण कार्यक्रम शुरु

अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा के शिक्षण चिकित्सालय के सभागार में ‘क्षय रोगियों को पोषक आहार वितरण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया…

Screenshot 2025 1204 081531



अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा के शिक्षण चिकित्सालय के सभागार में ‘क्षय रोगियों को पोषक आहार वितरण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी का उपचार करा रहे जरूरतमंद लाभार्थियों को आवश्यक पोषण सहायता प्रदान करना है। इसके तहत क्षय रोगियों को 6 माह तक निशुल्क पोषाहार मिलेगा।


यह कार्यक्रम डॉ. दिनेश चंद्र पुनेरा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, टी.बी. श्वसन रोग विभाग, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


उन्होंने टीबी के उपचार में पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उचित आहार दवा के साथ मिलकर रोगी के शीघ्र स्वस्थ होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


कार्यक्रम में डॉ. अमित कुमार सिंह (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. प्रांशु डेनियल (जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, अल्मोड़ा), विक्रांत सिंह नेगी (नोडल अधिकारी, वन हेल्थ प्रोग्राम), और आनंद सिंह मेहता (वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी हेम बहुगुणा ने किया।
इस अवसर पर, उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट, देहरादून के सौजन्य से यह पहल की गई। ट्रस्ट के सहयोग से क्षय रोग का उपचार प्राप्त कर रहे 6 जरूरतमंद लाभार्थियों को अगले 6 माह तक दिए जाने वाले निःशुल्क पोषक आहार वितरण समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पहल टीबी मुक्त भारत अभियान और निक्षय पोषण योजना को बल प्रदान करेगी।


डॉ. प्रांशु डेनियल ने ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही टीबी को जड़ से मिटाया जा सकता है और यह वितरण कार्यक्रम इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Leave a Reply