राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य‌ कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय धौलछीना के विद्यार्थियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

Free health checkup of students of primary school Dhaulchina under the National Child Health Programme अल्मोड़ा, 11जून 2024- एनएचएम के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलछीना…

Screenshot 2024 0611 164750

Free health checkup of students of primary school Dhaulchina under the National Child Health Programme

अल्मोड़ा, 11जून 2024- एनएचएम के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलछीना के छात्र छात्राओं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


डॉ. योगेन्द्र चौहान व नर्सिंग आफिसर निहारिका बिष्ट द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ेछीना भैसियाछाना से उपस्थित हुए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी तथा निःशुल्क दवाई आवश्यकता के अनुसार छात्र छात्राओं को वितरित की गई।

Free health checkup of students of primary school Dhaulchina under the National Child Health Programme


इस अवसर पर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना धीरेन्द्र कुमार पाठक व प्रधानाध्यापिका उर्मिला हयांकी व सहायक अध्यापक उमेद मनराल उपस्थित थे।