मनीआगर में आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  अल्मोड़ा। शनिवार को समाज सेवा संगठन अध्यक्ष मनीष सिंह नेगी द्वारा मनीआगर , जागेश्वर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के…

e54d3e8f234ffdffe54ad0df924d0b6d
 

अल्मोड़ा। शनिवार को समाज सेवा संगठन अध्यक्ष मनीष सिंह नेगी द्वारा मनीआगर , जागेश्वर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के अनेक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। इस दौरान निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

शिविर में अनेक युवाओं का ब्लड ग्रुप भी निशुल्क चेक करवाया गया ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी फॉर्म में अपना ब्लड ग्रुप भरने के लिए 28 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा जाकर  जांच ना करानी पड़े। शिविर में पहुंचे क्षेत्र वासियों का कहना था कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ऐसा कार्य आज से पहले कभी भी किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा यहां नहीं किया गया है।

मनीष सिंह नेगी ने कहा कि लगातार दूसरे शिविर में भी जनता का भरपूर सहयोग मिला है और समाज सेवा संगठन भविष्य में भी जागेश्वर विधानसभा के समस्त वासियों से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करता है। बताते चलें कि यह समाज सेवा संगठन  द्वारा लगाया गया दूसरा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर था। 
 
शिविर में मनीष सिंह नेगी, डॉक्टर दीपक गैड़ा, केदार बिष्ट, रवि बनौला, कमल भट्ट, ललित नेगी, शंकर नेगी, रजत बगढ़वाल, भूपेंद्र खोलिया, कमल बनौला, लोकेश सुपयाल, कमल नेगी, गोलू अधिकारी, दीपक नेगी,दीपक कुमार, मोहन चम्याल, चंदन मेहरा जी, मन्नू बिष्ट, महेंद्र लाल, आदि लोगो ने अपना सहयोग दिया।