लामाचौड़ में लगेगा महिलाओं के लिए नि:शुल्क आंख जांच शिविर, तुरंत मिलेगा चश्मा

लामाचौड़ क्षेत्र की महिलाओं के लिए अब अच्छी खबर है। सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव्स संस्था की ओर सेरविवार, 12 अक्टूबर को ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में…

eye test

लामाचौड़ क्षेत्र की महिलाओं के लिए अब अच्छी खबर है। सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव्स संस्था की ओर से
रविवार, 12 अक्टूबर को ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में नि:शुल्क आंखों की जांच शिविर (Free Eye Checkup Camp) आयोजित किया जा रहा है।


इस कैम्प में ग्रामीण महिलाओं की नजदीक की नजर (Near Vision) की जांच की जाएगी,और जिनकी आंखों में कमजोरी पाई जाएगी,उन्हें तुरंत वहीं पर चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से होगा।


संस्था की अध्यक्ष तनुजा जोशी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अस्पतालों की कमी और व्यस्त जीवनशैली के कारण कई महिलाएं नजर की समस्या को अनदेखा कर देती हैं। उन्होंने कहा किअक्सर महिलाएं दाल-चावल साफ करते समय, सिलाई या किताब पढ़ते हुए धुंधला देखने की शिकायत करती हैं,लेकिन समय या सुविधा की कमी के कारण इलाज नहीं करा पातीं। इसीलिए हमने सोचा कि जब महिलाएं डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहीं,तो डॉक्टर को ही उनके पास ले जाया जाए।


जांच के बाद मिलेगा तत्काल चश्मा
इस शिविर में महिलाओं की आंखों की जांच के साथ ही जरूरतमंदों को तुरंत नजर का चश्मा भी दिया जाएगा। पहले चरण में यह सुविधा ईसाईनगर, जयपुर पाडली और नाथुपुर की महिलाओं के लिए रखी गई है।संस्था का कहना है कि आगे इस पहल को अन्य गांवों में भी बढ़ाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके गांव के पास ही मिल सकें।