निक्की हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी, ससुर को सिरसा चौराहा से हिरासत में लिया गया

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने निक्की मौत मामले में सोमवार को जेठ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने पति…

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने निक्की मौत मामले में सोमवार को जेठ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने पति और सास को हिरासत में लिया था। गौतमबुद्धनगर जिले के कासना इलाके में हुई इस दर्दनाक घटना में विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या करने का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर था। पुलिस ने फरार जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास से पकड़ा और उसी की निशानदेही पर ससुर सत्यवीर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे। मामले में पहले आरोपी पति विपिन भाटी और सास दया को गिरफ्तार किया जा चुका है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजा और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। आयोग ने निष्पक्ष जांच और पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।

घटना की गंभीरता देखकर पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने बुरी तरह पीटा और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका की बहन कंचन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। परिवार के अनुसार शादी के बाद से ही पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर लगातार 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। पीड़ित परिवार ने कुछ हद तक उनकी मांग पूरी की लेकिन प्रताड़ना जारी रही। बहन कंचन का आरोप है कि बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे सास दया और देवर विपिन ने मिलकर निक्की पर हमला किया। सास दया ने ज्वलनशील पदार्थ लेकर विपिन को दिया और विपिन ने निक्की पर डाल दिया तथा उसे पीटा। कंचन ने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटा। कंचन ने मारपीट और आग लगाते हुए आरोपियों का वीडियो बना लिया। पीड़िता को फोर्टिस और फिर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। अब तक आरोपी पति विपिन, सास दया और जेठ रोहित गिरफ्तार हो चुके हैं और मामले की जांच जारी है।