उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा, दिवाली पर घर लौट रहे यूपी के चार मजदूरों की हुई मौत, तीन घायल

दिवाली के त्योहार पर घर लौट रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर बनकर रह गया। उत्तराखंड के उधम…

Horrific accident in Uttarakhand: Boulders fell on Bolero loaded with passengers, 2 killed – 3 injured

दिवाली के त्योहार पर घर लौट रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर बनकर रह गया। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शनिवार को खटीमा ननकाना साहिब मार्ग पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ जिसमें चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये हादसा एक ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर की वजह से हुआ। मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और खटीमा क्षेत्र में एक ठेकेदार के यहां काम करते थे। वह दिवाली मनाने के लिए घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही दर्दनाक हादसा हो गया और उनकी खुशियां मातम में बदल दिया।


बताया जा रहा है कि यह हादसा खटीमा ननकाना साहिब रोड पर उसे समय हुआ जब मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर एक तेज रफ्तार पर पिकअप वाहन से हो गई। टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी की ट्रैक्टर ट्राली में सवार चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।


इस हादसे में घायल तीन मजदूरों को तुरंत खटीमा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर है।
बताया जा रहा है कि यह मजदूर दिवाली पर अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने जा रहे थे लेकिन इस हाथ से में उनकी जान चली गई स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी मृतक और घायल संभल (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।