नही रहे अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ व्यापारी सुनील कुमार अग्रवाल

अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष, पवन होटल अल्मोड़ा के संचालक ,प्यारे लाल ओमप्रकाश प्रतिष्ठान के मालिक सुनील अग्रवाल का मंगलवार की सुबह हृदय…

former-vice-president-of-almora-urban-cooperative-bank-sunil-kumar-aggarwal-is-no-more
Uttara News

अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष, पवन होटल अल्मोड़ा के संचालक ,प्यारे लाल ओमप्रकाश प्रतिष्ठान के मालिक सुनील अग्रवाल का मंगलवार की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे कुछ दिन पहले ही गुरूग्राम गये थे,जहां उन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने पर परिजन अस्पताल ले कर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


उनका अंतिम संस्कार ​गुरूग्राम के स्थानीय घाट में हुआ,उनके पुत्र शिवम् ने मुखाग्नि देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। 66 साल के सुनील अग्रवाल अपने पीछे पत्नी,पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़कर गए है।


मृदुभाषी, समाज सेवी धार्मिक प्रवृत्ति के सुनील अग्रवाल बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थी। उनका अल्मोड़ा अर्बन को—आपरेटिव बैंक, श्री करूणा जन कल्याण समिति, होटल एसोसिएशन, विवेकानंद विद्या मंदिर प्रबंधन समिति, सहित अनेक संगठनों से जुड़ाव रहा।


सुनील अग्रवाल के निधन पर अल्मोड़ा में शोक की लहर है।अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक, होटल एसोसिएशन, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, देव भूमि व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी गण सहित अनेक संगठनों व समाजिक, राजनीतिक लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply