देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हुए हादसे का शिकार, मौके पर हुई मौत, आरोपी फरार

देहरादून शिमला बायपास रोड पर सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास हुए हादसे में डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत…

n68474872017602400343182db030a2498b7198d9e7c766701d6fd57bec541486a5c3aeac17d7f08c1cda36

देहरादून शिमला बायपास रोड पर सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास हुए हादसे में डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई और उनका साथी ऋतिक घायल हो गया।ऋतिक को वेलमेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार सवार फरार हो गए।


पुलिस का कहना है कि यह कर वर्कशॉप में मरम्मत के लिए गई थी। इसलिए पुलिस ने वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।


एबीवीपी से वर्ष 2018 में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए जितेंद्र बिष्ट का सेंट ज्यूड्स चौक के पास श्री गणेश प्रापर्टी नाम से कार्यालय है। जितेंद्र के दोस्त वासु का जन्मदिन था सभी दोस्त के काटने के लिए जितेंद्र बिष्ट के कार्यालय में गए थे।

उनके साथ ऋतिक ओमी सजवाण व वैभव रावत भी थे। रात करीब आठ बजे केक काटने के बाद सभी घर जाने के लिए कार्यालय से बाहर आ गए।
इसी बीच सेंट ज्यूड्स चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आई तेज रफ्तार निशान माइक्रा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जितेंद्र कार के नीचे आ गए, जबकि ऋतिक भी चपेट में आ गए।

घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही दूरी पर कार को बरामद कर लिया। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।