नई दिल्ली, 09 जून 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार यानि आज सुबह उनकी छाती में तेज दर्द होने लगी, इसके बाद आनन फानन में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
इस सूचना के बाद कांग्रेस के कई नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे है। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

