हादसे में बाल बाल बचे पूर्व सीएम हरीश रावत, दिल्ली देहरादून हाईवे पर टकराई गाड़ी

दिल्ली देहरादून हाईवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी…

n6856586661760848681328386d1d786c411df07dd8ad0f95722c9f230332fe145c4fc571add521fedc6239

दिल्ली देहरादून हाईवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी टकरा गई थी। हालांकि उन्हें इस टक्कर में कोई चोट नहीं आई लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षित दूसरी गाड़ी में रवाना करवा किया। पुलिस ने टक्कर में शामिल वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सामान्य कराया।


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस हादसे के बाद वह कुशलता पूर्वक है। उन्होंने लिखा’मैं पूरी तरह से ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। हां, गाड़ी को कुछ नुकसान जरूर हुआ है.’ फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून की ओर जा रहे थे मेरठ की सीमा से ही उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट दिया गया था, जिसके पीछे उनके अन्य वाहन चलते रहे। त्यौहार के चलते हाइवे पर भारी ट्रैफिक था।


एमआईईटी कॉलेज के पास आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे हरीश रावत की गाड़ी उससे टकरा गई। हादसे में उनकी गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री को उनके वाहन से उतारकर काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद उनका काफिला सुरक्षित रूप से आगे बढ़ा।


पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टोयोटा की नजदीकी एजेंसी में खड़ा करा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और किसी तरह की चोट नहीं आई।