नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां डोलकोट गधेरे को पार करते समय पानी के तेज बहाव में एक वन दरोगा बह गया। देर रात तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उनका शव और मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
जानकारी के अनुसार सिमलखा निवासी 35 वर्षीय फॉरेस्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से खैरना से गांव लौट रहे थे। रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर गधेरे को पार करते समय अचानक बाइक फिसल गई और दोनों तेज धारा में गिर पड़े। साथी तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन देवेंद्र गहरे पानी में बह गए।
साथी ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया लेकिन अंधेरा और तेज बहाव होने के कारण तुरंत मदद नहीं मिल सकी। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों की मदद से देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बाइक और फिर देवेंद्र का शव बरामद हो सका।
घटना की खबर फैलते ही बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह, पटवारी कमल जोशी और मो शकील अहमद के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। फॉरेस्टर देवेंद्र की मौत से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है।
