राजस्थान के अजमेर से एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है जिसने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए बल्कि समाज के संवेदनहीनता को भी उजागर किया है।
शनिवार को दोपहर के समय दिल्ली गेट पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक ई रिक्शा चालक ने युवती को सरेआम पीटा। यह विवाद केवल ₹200 के लिए हुआ था।
थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि पुलिस को दो वीडियो मिले हैं और मामले की जांच की जा रही है।
हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि विवाद की आखिर असली वजह क्या थी, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में यह 200 रुपये को लेकर हुए झगड़े का मामला बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और पुलिस की निष्क्रियता की वजह से यह वारदात आम हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी युवक ने युवती के साथ पहले गाली गलौज की फिर उसको मारा और बाल पड़कर पूरी सड़क पर घसीटा और बाद में मौके से फरार हो गया।
