टनकपुर-चंपावत हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पांच गंभीर रूप से घायल

चंपावत में टनकपुर-चंपावत हाईवे पर दो दिन में दूसरा गंभीर सड़क हादसा हुआ है। रविवार, 12 अक्टूबर को काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार संख्या…

1200 675 25194035 thumbnail 16x9 accident

चंपावत में टनकपुर-चंपावत हाईवे पर दो दिन में दूसरा गंभीर सड़क हादसा हुआ है। रविवार, 12 अक्टूबर को काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार संख्या UK 05 8191 अमोडी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में कार चालक मोहम्मद फैजल (26 वर्ष), मोहम्मद आरिफ (42 वर्ष), उनकी पत्नी साहिबा प्रवीन, उनके बच्चे عبدالله और इमाना नूर शामिल हैं। दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार चालक और पति-पत्नी के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को मौके से एंबुलेंस के माध्यम से टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आरिफ अपनी पत्नी, दो बच्चों और साले फैजल के साथ काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही चल्थी चौकी प्रभारी एसआई राकेश कठायत के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला।

यह दो दिन के भीतर टनकपुर-चंपावत हाईवे पर दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही केमू बस भी टनकपुर से 8 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें 25 लोग घायल हुए थे। लगातार दो हादसों के बाद पुलिस और प्रशासन हाईवे पर सतर्क मोड में आ गए हैं।