नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसा हो गया। जिसका पहला वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो में दिख रहा हैं कि प्लेन कैसे क्रैश हुआ? वीडियो एक CCTV फुटेज का है, जो त्रिभुवन एयरपोर्ट अधिकारियों ने जारी किया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि टेकऑफ होने के बाद विमान अचानक नीचे की ओर मुड़कर गिर जाता है। नीचे गिरते ही धमाका होता है, आग लगती है और घना का धुंआ निकलने लगता है। हादसे में विमान में सवार 19 लोगों में 18 लोगों जिंदा जलने मौत हो है। जिसमें सिर्फ इकलौते पायलट बचे हैं, जो बुरी तरह घायल हैं। सिनामंगल के KMC अस्पताल में उन्हें उपचार दिया जा रहा है। नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हादसा काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। हादसे में बचे कैप्टन का नाम एम. शाक्य है। प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते की कुछ मिनटों में हादसा हो गया। प्लेन शौर्य एयरलाइंस का 9N-AME विमान था। हादसा लोगों ने भी अपनी आंखों से देखा, इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। प्लेन के गिरते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो कॉकपिट के मलबे में घायल कैप्टन मिले। हादसा क्यों हुआ? अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेक्निकल खामी का शक जताया गया है।
