पहले चेहरे को चबाया दांतों से और फिर शव को रख दिया बाबा के पास,प्रेम प्रसंग में मां ने की 4 साल के बच्चे की निर्मम हत्या

यूपी के कानपुर से एक बेहद ही दर्दनाक और निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है नर्वल में प्रेम प्रसंग के…

n6648660081747639168255b62ed1084b470cd25dd69ed1b668b02ab88ed9dc0b20282bf2ff6bc2400a0d0b

यूपी के कानपुर से एक बेहद ही दर्दनाक और निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है नर्वल में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी और कत्ल के बाद मासूम के चेहरे और पीठ को दांतों से भी चबा लिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को बचाने के लिए उसने बेटे के शव को उसके बाबा के पास जाकर रख दिया। जब बाबा की नींद खुली तो पौत्र को देख परिजनों को जानकारी दी। मौके पर डीसीपी पहुंचे और जांच की महिला को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


प्रतापपुर गांव निवासी किसान सुशील यादव की कुछ साल पहले फतेहपुर के खागा निवासी मनीषा से शादी हुई थी। सुशील का आरोप है कि एक महीने पहले मनीषा गांव के ही रहने वाले एक प्रेमी के संग भाग गई थी।

तलाश करने के बाद तीन दिन पहले उसके बारे में जानकारी मिली। दबाव बनाकर सुशील उसे घर ले आया। मनीषा प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। इसके बाद देर रात सुशील घर पर नहीं था।

सुशील के पिता फूल सिंह छत पर लेटे हुए थे। इसी बीच मनीषा ने अपने चार साल के बेटे अनिरुद्ध की उसके गले में बड़े ताबीज के धागे से गला घोटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने आप को बचाने के लिए बच्चों का शव छत पर सो रहे बाबा के पास रख दिया। बाबा आंख खुली तो शव को पास लेटा देख चौंक गए। घरवालों को जानकारी दी। चीख पुकार मच गई।


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से कई साक्ष्य मिले हैं। शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।