एसएसजे विवि में पहले दीक्षांत समारोह की तैयारियां, बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा:: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के भविष्य में प्रस्तावित प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समारोह के संयोजक प्रो दिनेश कुमार भट्ट के संयोजन…

Screenshot 2026 01 18 09 35 15 85 7352322957d4404136654ef4adb64504

अल्मोड़ा:: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के भविष्य में प्रस्तावित प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समारोह के संयोजक प्रो दिनेश कुमार भट्ट के संयोजन में विभिन्न कमेटी अध्यक्षों/अधिकारियों की एक बैठक गणित विभाग के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में भविष्य में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियों की शुरुआत, ऑडिटोरियम की व्यवस्थाएं, शौचालय के जीर्णोद्धार कुलगीत, मैडल सेरेमनी, मंच बैकग्राउंड के निर्माण, मंत्रोच्चार, टॉपर लिस्ट, साज-सज्जा, संस्कृत के श्लोक/मंत्रोच्चार आदि व्यवस्था, डिग्री आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में बैठक में परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो सुशील कुमार जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो पंकज कुमार शाह, डीन अकादेमिक प्रो अनिल कुमार यादव, प्रो ए. के. नवीन (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो अरशद हुसैन, डॉ नवीन भट्ट, डॉ ललित जोशी, डॉ राजेन्द्र जोशी, डॉ सुनीता कश्यप, डॉ पारस नेगी, डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया, कमल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply