गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई और उस समय एल्विश यादव घर पर नहीं थे। फायरिंग के दौरान उनके घर पर उनका केयर टेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और क्राइम सीन से सबूत जुटाए हैं। फिलहाल एल्विश या उनके परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस के मुताबिक तीन बदमाश बाइक से आए थे और इनमें से दो ने घर पर फायरिंग की, फिर फरार हो गए। फायरिंग मुख्य रूप से घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर हुई जबकि एल्विश यादव सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर रहते हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इससे पहले उनके दोस्त सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की गई थी लेकिन वह सुरक्षित रहे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी।
