अल्मोड़ा में सर्व समाज की रैली में विवाद के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

अल्मोड़ा: अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर 8 जनवरी को गांधी पार्क, चौघानपाटा में हुई सर्व समाज की आम सभा के दौरान हुए विवाद पर प्राथमिकी…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा: अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर 8 जनवरी को गांधी पार्क, चौघानपाटा में हुई सर्व समाज की आम सभा के दौरान हुए विवाद पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सभा में मौजूद अधिवक्ता वैभव जोशी ने अज्ञात महिला वक्ता पर समाज में द्वेष फैलाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।


शिकायत में कहा गया है कि आम सभा के दौरान एक अज्ञात महिला ने माइक से ऐसा वक्तव्य दिया, जिससे समाज के एक बड़े वर्ग में रोष फैल गया। आरोप है कि महिला ने “Every man is a potential rapist” जैसे कथन का बार-बार उल्लेख किया और उसका समर्थन किया, जिससे वहां मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई।


इसके अलावा शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि महिला वक्ता ने बलात्कारियों जैसे शब्दों के साथ ब्राह्मणवाद और मनुवाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया
शिकायतकर्ता वैभव जोशी ने शिकायत में कहा कि कि इन बयानों से न सिर्फ समाज में तनाव की स्थिति बनी, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी मानसिक आघात पहुंचा है। प्रार्थना-पत्र में कहा गया है कि इस तरह के वक्तव्यों से सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है।


शिकायतकर्ता वैभव जोशी
ने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच कराने और अज्ञात महिला के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच जारी है।

Leave a Reply