देश में अब जनगणना फिर से शुरू होने जा रही है। ऐसे में आपके मन में सवाल होंगे कि आखिर कौन-कौन सा सवाल पूछा जा सकता है। आपको बता दे केंद्र सरकार ने 33 सवालों की पूरी सूची जारी की है जो जनगणना अधिकारी है आपके घर-घर जाकर पूछेंगे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में इस बार सिर्फ परिवार के सदस्यों की गिनती नहीं की जाएगी बल्कि आपके घर में कौन-कौन सी गाड़ियां हैं, आप कौन सा अनाज खाते हैं, इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या नहीं यह सभी पूछा जाएगा
सरकार न केवल परिवार के सदस्यों की संख्या और मुखिया की जानकारी ले रही है, बल्कि आपकी जीवनशैली और सुविधाओं का भी पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा।
इसमें घर की छत और दीवार किस सामग्री से बनी है, पीने के पानी और शौचालय की क्या व्यवस्था है, से लेकर आपके पास मौजूद गैजेट्स (लैपटॉप, स्मार्टफोन) और वाहनों (कार, बाइक) तक की जानकारी शामिल है।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मोबाइल नंबर केवल जनगणना संबंधी सूचनाओं के लिए ही मांगा जाएगा
ये हैं वो सवाल जो आपसे पूछे जाएंगे
भवन नंबर (नगर या स्थानीय प्राधिकरण अथवा जनगणना नंबर)
जनगणना मकान नंबर
जनगणना मकान के फर्श में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
जनगणना मकान के दीवार में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
जनगणना मकान के छत में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
जनगणना मकान के उपयोग
जनगणना मकान की हालत
परिवार क्रमांक
परिवार में सामान्यतः रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या
परिवार के मुखिया का नाम
परिवार के मुखिया का लिंग
क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य से संबंधित है
मकान के स्वामित्व की स्थिति
परिवार के पास रहने के लिए उपलब्ध कमरों की संख्या
परिवार में रहने वाले विवाहित दंपत्तियों की संख्या
पेयजल का मुख्य स्रोत
पेयजल स्रोत की उपलब्धता
प्रकाश का मुख्य स्रोत
शौचालय की सुलभता
शौचालय का प्रकार
गंदे पानी की निकासी
स्नानगृह की उपलब्धता
रसोईघर और एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता
खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन
रेडियो/ट्रांजिस्टर
टेलीविजन
इंटरनेट सुविधा
लैपटॉप/कंप्यूटर
टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन
साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड
कार/जीप/वैन
परिवार द्वारा उपभोग किया जाने वाले मुख्य अनाज
मोबाइल नंबर (केवल जनगणना संबंधी संसूचना के लिए)
