सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। केंद्र और राज्य स्तर पर पांच बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन किया जा रहे हैं जिनकी अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 बताई जा रही है इन सभी भारतीयों के तहत कुल 2900 पद भरे जाएंगे।
इन भर्तियों में इंजीनियरिंग, नर्सिंग, रेलवे अप्रेंटिस, मेडिकल और तकनीकी पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जा रहे हैं कि वह अंतिम समय का इंतजार ना करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले।
अंडमान और निकोबार प्रशासन ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के तहत सिविल और इलेक्ट्रिकल शाखा में 270 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है। इन भर्तियों से जुड़े सारे निर्देश के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में नर्सिंग अफसर भर्ती 2025 के लिए 587 पद निकाले हैं। इस भर्ती में बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी का राज्य भारतीय नर्सिंग काउंसलिंग में पंजीकरण होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष की तय की गई है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा सकती है।
रेलवे भर्ती सेल साउथ ईस्टर्न रेलवे की एक्ट अप्रेंटिस भर्ती 2025-26 के लिए भी आवेदन तारीख 18 दिसंबर है। इस भर्ती के तहत 1785 पदों पर फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक और अन्य ट्रेड में अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे। उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसमें अप्लाई करने की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है। यहां करें आवेदन: rrcser.co.in
एम्स भर्ती 2025 के तहत 171 स्पेशलिस्ट पदों पर भारती की जा रही है इसके लिए एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस डिग्री आवश्यक है। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी जिन आवेदकों के पास अपनी अनिवार्य योग्यता शिक्षा के रूप में ब्रॉड स्पेशियलिटी में DNB है, उन्हें MD/MS के साथ समकक्षता का दस्तावेजी प्रमाण देना होगा।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और ब्लड बैंक विभाग के लिए, आवश्यक योग्यता MD या DNB है। इंटरव्यू के दिन ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष है।
वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियन भर्ती 2025 में 154 पद शामिल हैं। इसके लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है। आयु सीमा, चयन मानदंड और अन्य विवरण यहां उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध हैं। आवेदन नीचे बताए गए निर्दिष्ट भर्ती पोर्टल के माध्यम से जमा किए जाने चाहिए।
यहां करें आवेदन : recruitment.ggsmch.org
इन सभी भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है की पात्रता की जांच कर ले और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और समय रहते आवेदन पूरा करें।
