जानिए इस दिवाली जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती मिल रही है Tata Punch? जानिए राइवल कारे

अगर आप इस दिवाली के मौके पर टाटा पंच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह काफी अच्छा मौका है। दरअसल भारत की बेस्ट…

Pi7compressedScreenshot 20251014 143230 Dailyhunt

अगर आप इस दिवाली के मौके पर टाटा पंच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह काफी अच्छा मौका है। दरअसल भारत की बेस्ट सेलिंग कंपैक्ट एसयूवी Tata Punch अब सस्ती हो गई है। पहले इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,99,990 रुपये थी, लेकिन GST 2.0 के लागू होते ही कंपनी ने इसे घटाकर 5,49,990 कर दिया है। यानी अब ग्राहक सीधे तौर पर 50,000 की बचत कर पाएंगे।

वहीं अगर इसके इंटीरियर की बात की जाए तो यह काफी प्रीमियम है। इसमें लेदरेट-रैप्ड टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ Tata का इल्यूमिनेटेड लोगो दिया गया है. 10.2-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करता है। ड्राइवर के लिए 7-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है।

इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन में सिस्टम भी दिया गया है। 360 डिग्री कैमरा भी है। ऑटोमेटिक हैंड लैप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल है। इसके साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा वायरलेस चार्जिंग पुश बटन स्टार्ट और की लेस एंट्री इसे और ज्यादा कंफर्टेबल बनाते हैं। टॉप वैरियंट में टच एंड टॉगल ऑडियो कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है।

टाटा पंच को ग्लोबलNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में शामिल हो गई है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल में अब 6 एयरबैग्स, ABS और EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा पांच में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 87bhp पावर और 115 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका CNG वेरिएंट 72 bhp और 103 Nm टॉर्क देता है। ये कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में आती है। पेट्रोल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 26.99 km/kg की बेहतरीन माइलेज ऑफर करता है।

Tata Punch की सीधी टक्कर Hyundai Exter और Maruti Suzuki Ignis से होती है। इसके अलावा, ये SUV Tata Altroz, Tata Tiago और Renault Kiger जैसी गाड़ियों को भी कड़ी टक्कर देती है। हाल ही में GST कटौती के बाद Hyundai Exter की कीमत में 31,000 से 86,000 तक और Maruti Ignis की कीमत में 50,000 से 70,000 तक कमी आई है। यानी ग्राहकों के पास इस समय किफायती और फीचर-लोडेड कारें खरीदने के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।