खान सर का नाम देशभर में शिक्षा के साथ साथ उनके अनोखे अंदाज के लिए भी जाना जाता है और इस बार भी रक्षाबंधन के मौके पर उनका अंदाज चर्चा में रहा। इस खास दिन पर करीब पंद्रह हजार लड़कियों और छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने बहनों के साथ त्योहार मनाया लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण कार्यक्रम ट्यूशन क्लास की बजाय एक मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा और उनकी कलाई पर राखियों का बड़ा गुच्छा सज गया।
सोशल मीडिया पर इस आयोजन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक्स पर एक न्यूज हैंडल ने शेयर किया है। वीडियो में खान सर मजाकिया लहजे में कहते नजर आते हैं कि हाथ का खून रुक गया है डॉक्टर को बुलाओ। वे हंसते हुए बताते हैं कि पंद्रह हजार से ज्यादा राखियां बंध चुकी हैं और अब हाथ उठाना मुश्किल हो रहा है। वे यह भी कहते हैं कि इस कलयुग में इतना सौभाग्य मिला है कि इतनी बहनों ने राखी बांधी है और अब उठने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ेगा। साथ ही वे अपने सहयोगियों से कह रहे हैं कि किसी भी लड़की को खाने पीने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
बहनों के स्वागत के लिए खान सर ने 156 तरह के व्यंजनों की व्यवस्था कराई थी। राखी बांधने के बाद छात्राएं जमकर भोजन का आनंद लेती रहीं। कई बहनों ने कहा कि वे खान सर को सिर्फ एक अच्छे शिक्षक ही नहीं बल्कि सबसे प्यारे भाई के रूप में मानती हैं जो कम फीस में बेहतरीन शिक्षा देते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि खान सर की अपनी कोई बहन नहीं है लेकिन वे अपनी सभी छात्राओं को बहन मानते हैं। अपने करियर की शुरुआत से ही वे रक्षाबंधन के दिन यह आयोजन करते आ रहे हैं और शायद यही वजह है कि उनकी कलाई पर एक दिन में हजारों राखियां सजने का यह नजारा अनोखा और यादगार बन जाता है।
