महिला शूटर ने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला शूटर ने अपने कोच पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ खिलाफ…

n6961763371767871553036d999d421c3d03364c54141960daaaae3f9de93db9ad5d3f284aab5313c0856f0

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला शूटर ने अपने कोच पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की उम्र उस समय 18 साल से कम बताई गई है, इसलिए केस में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराएं लगाई गई है।

शिकायत के अनुसार, घटना 16 दिसंबर की है। इससे ठीक एक दिन पहले यह युवा खिलाड़ी दिल्ली का डॉ कर्ण सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलकर लौटी थी। उसने आरोप लगाया कि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय पिस्टल कोचों में शामिल एक कोच ने उसे सूरजकुंड के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। कोच ने कहा कि वह उसके खेल और प्रदर्शन को लेकर बात करना चाहता है। इसी बहाने उसने खिलाड़ी को होटल के कमरे में आने के लिए दबाव बनाया।

शिकायत में कहा गया कि कमरे में पहुंचते हु कोच ने उसके बाद जबरन गलत हरकतें की। विरोध के बावजूद भी वह नहीं रुका और साथ ही धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसका करियर खत्म कर देगा और परिवार को नुकसान होगा।

घटना के बाद डरी सहमी पीड़िता किसी तरह वहां से निकली और घर पहुंचकर अपने परिवार को अब बताया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने होटल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी है, जबकि आरोपी कोच को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

Leave a Reply