अल्मोड़ा: शहर में आज लोक कलाकार महासंघ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर से आए वरिष्ठ कलाकारों और रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में न केवल पुरोधाओं का सम्मान हुआ, बल्कि संगठन की नई कार्यकारिणी भी सर्वसम्मति से गठित की गई। पूर्व अध्यक्ष को ही पुनः अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
समारोह में मेयर अजय वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार और प्रकाश भट्ट ने किया। बैठक में संजय कुमार और प्रकाश भट्ट ने सुंदर लटवाल को लोक कलाकार महासंघ का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रख और अनुमोदन महासंघ के मुख्य संरक्षक लोक गायक दीवान कनवाल ने किया। उनके साथ संरक्षक मंडल के सदस्यों नारायण थापा, राजेंद्र सिराड़ी, रमेश लाल,आलोक वर्मा, कुंवर राज,गोपाल चम्याल,विनोद आर्या, सुनील कुमार, महेंद्र मेहरा,गीता सिराड़ी, संजय सिराड़ी,नंदलाल, अमर बोरा और कल्याण बोरा ने भी सुंदर लटवाल को अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया।
समारोह में कई वरिष्ठ दलनायक और बुजुर्ग कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुंदर लटवाल ने कहा कि लोक कलाकारों की समस्याओं, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराने के लिए महासंघ लगातार काम करेगा।
कलाकारों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा और जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैंडा के दिए गए विशेष सहयोग के प्रति उनका आभार जताया।
