महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के टिकटों पर हाहाकार,फैंस बोले—दो दिन से लाइन में खड़े हैं लेकिन टिकट नहीं मिला

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अब चंद घंटे ही बाकी हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले…

n687331144176200939600198b5d7bb1053d187a50d769b36fe9d679ef1a925be6a5206daf736b510ca7d3a

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अब चंद घंटे ही बाकी हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले इस ऐतिहासिक मैच को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इस उत्साह के बीच टिकटों को लेकर मची अफरा-तफरी ने फैंस की खुशी को मायूसी में बदल दिया है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के बाहर शनिवार को सुबह से ही हजारों लोग टिकट पाने की उम्मीद में लाइन में लगे दिखाई दिए।

कई फैंस तो 36 घंटे से ज्यादा समय से टिकट काउंटर के बाहर डेरा जमाए हुए हैं। लेकिन आयोजकों की ओर से ऑफलाइन बिक्री शुरू होने के समय को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम के पहुंचने के बाद टिकटों की डिमांड अचानक आसमान छू गई। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद फैंस के बीच जोश इतना बढ़ गया कि ऑनलाइन टिकटें कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गईं।

बुकमायशो पर टिकट बिक्री के शुरू होते ही फैंस ने वेबसाइट पर धावा बोल दिया। कुछ ही समय में सभी टिकटें बिक गईं। इसके बाद Viagogo जैसी वेबसाइटों पर टिकटों की कीमतें हैरान करने वाली ऊंचाइयों पर पहुंच गईं। जहां टूर्नामेंट के टिकट महज 150 रुपये में उपलब्ध थे। वहीं Viagogo पर वीआईपी सेक्शन के टिकट 1.3 लाख रुपये तक में बिकते दिखाई दिए।

इस अफरातफरी के बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम पर इस समर्थन का दबाव जरूर है। लेकिन अच्छा लग रहा है कि महिला क्रिकेट के लिए लोगों में इतना क्रेज देखा जा रहा है।

फैंस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। एक महिला फैन ने कहा कि वह सुबह से लाइन में खड़ी हैं। दो दिन से ऑनलाइन कोशिश कर रही हैं लेकिन टिकट नहीं मिल रहा। ठाणे से आए पंडियन परिमल ने बताया कि वह सुबह नौ बजे से लाइन में हैं लेकिन किसी को टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में फैंस आए हैं। कम से कम कुछ को तो टिकट मिलना चाहिए।

वहीं एक अन्य फैन शिफ्तैन इफ्तार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को कहा गया था कि शनिवार दोपहर तक टिकट मिलने लगेंगे। लेकिन सुबह से खड़े रहने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को होने वाले इस फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। लेकिन टिकटों की कमी ने प्रशंसकों में निराशा फैला दी है। भारत अगर दक्षिण अफ्रीका को हराता है। तो वह पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगा।