मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को शादी से पहले मिली जान से मारने की धमकी, पांच करोड़ की रंगदारी की मांग

हल्द्वानी के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को अज्ञात लोगों ने पांच करोड़ रुपए की रंगदारी देने के लिए धमकी दी है।…

हल्द्वानी के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को अज्ञात लोगों ने पांच करोड़ रुपए की रंगदारी देने के लिए धमकी दी है। कहा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सौरभ ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सौरभ जोशी को 15 सितंबर को जीमेल के जरिए धमकी भरा मेल मिला। इसमें खुद को भाऊ गैंग से जोड़कर बताया गया और कहा गया कि गैंग का सरगना दिल्ली में सक्रिय छोटा डॉन है। मेल में पांच करोड़ रुपए की मांग की गई और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सौरभ ने कहा कि इस मेल के बाद उनका और परिवार का मनोबल गिर गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है।

पुलिस ने पुष्टि की है कि सौरभ ने धमकी मिलने पर कोतवाली में तहरीर दी है। इसके बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। सौरभ पहले भी कई बार धमकियों का सामना कर चुके हैं। पिछले साल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली थी जिसे जांच में फर्जी पाया गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इन दिनों सौरभ अपनी मंगेतर के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके घर पर चोरी की घटना और विवादित ब्लॉग पोस्ट को लेकर भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी है।