देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पुलिस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क नजर रख रही है। भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में प्रेमनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वायरल खबर में एक निजी शिक्षण संस्थान के लेटर हेड का इस्तेमाल कर दावा किया गया था कि 9 नवंबर को पीएम मोदी की रैली में शामिल होने वाले छात्रों को इंटरनल एग्जाम में 50 नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी प्रेमनगर के कुलसचिव सुभाषित गोस्वामी ने इस पत्र को फर्जी बताया और इसकी शिकायत थाना प्रेमनगर में दर्ज करवाई। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और किसी भी भ्रामक सूचना को फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बिना पुष्टि की किसी भी खबर को सोशल मीडिया पर न फैलाएं।
