अशासकीय स्कूलों में फर्जी नियुक्तियों का खुलासा, सीबीसीआईडी जांच के आदेश आज जारी होने की संभावना

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंची एक शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। बताया…

1200 675 25225137 thumbnail 16x9 kfkgg

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंची एक शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि मामला फर्जी नियुक्तियों और पैसों की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है। शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि अभी तक जांच से जुड़ा आधिकारिक पत्र जारी नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक सीबीसीआईडी को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

अशासकीय स्कूलों में गड़बड़ी और अवैध नियुक्तियों के मामले पहले भी उठते रहे हैं लेकिन इस बार बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। सीएम धामी ने खुद इस शिकायत को गंभीरता से लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं।

पूरा मामला पौड़ी जिले के एक अशासकीय विद्यालय से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि यहां गलत दस्तावेजों के आधार पर लोगों की नियुक्ति की गई। खास बात यह है कि यह मामला पहले भी शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया था और उस वक्त जांच भी कराई गई थी लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीधे मुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी दी।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे लोगों को नौकरी दी गई। अशासकीय इंटर कॉलेज जाखेटी और इंटर कॉलेज डांगीधार में लिपिक और शिक्षिका के पदों पर गलत तरीके से नियुक्ति का आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए गृह विभाग को कहा है कि मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराई जाए।

सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला अवैध नियुक्तियों और करोड़ों रुपए के घोटाले से जुड़ा है। इसलिए सरकार इसे हल्के में नहीं लेना चाहती। कई अफसरों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के निर्देश मिल चुके हैं और अब सीबीसीआईडी को जांच सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।

इससे पहले भी कई सरकारों के दौर में अशासकीय स्कूलों को लेकर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं लेकिन किसी पर सख्त कदम नहीं उठाया गया। अब उम्मीद की जा रही है कि अगर पौड़ी के इस स्कूल में गड़बड़ी साबित होती है तो सीबीसीआईडी की जांच के बाद दोषियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।