
सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक निरुपमा भट्ट तलवार, तिलक राज तलवार व् प्रधानाचार्य प्रीति पांडे ने विद्यालय के संस्थापक स्व. एनडी भट्ट व हिल्डा भट्ट के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर विदाई समारोह की शुरुआत की। समारोह में छात्र-छात्राओ ने विद्यालय से जुड़ी अपनी यादो के बारे में अपने विचार प्रकट किये। इस दौरान कई छात्र-छात्राए भावुक हो उठी। विद्यालय प्रबंधक निरुपमा भट्ट तलवार व तिलक राज तलवार ने छात्रो को बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए लग्नशीलता व मेहनत के साथ पढ़ाई करने को कहा। वहीं, प्रधानाचार्य प्रीति पांडे ने सभी छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं दी।
