आजकल पुरुषों के अलावा महिलाएं भी अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए शेविंग करती हैं लेकिन शेविंग के बाद स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में त्वचा को फिर से सॉफ्ट बनाने के लिए कई घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं यह उपाय पुरुष भी आजमा सकते हैं
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचती है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग किया जा सकता है। यह स्किन की जलन को भी कम करता है।
नारियल तेल से करें मसाज
नारियल तेल स्किन के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसकी हल्के हाथों से मालिश भी त्वचा का रूखापन दूर करता है।
दूध-हल्दी फेस पैक
दूध में हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं 10 मिनट तक इसको चेहरे पर लगाए और उसके बाद धो दे। इससे भी त्वचा ब्राइट हो जाएगी।
गुलाब जल से क्लींजिंग
शेविंग के बाद गुलाब जल से चेहरा साफ करें। यह स्किन को ठंडक और ताजगी देता है।
शहद का मास्क लगाएं
शुद्ध शहद त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और प्राकृतिक ग्लो लाता है। ये सबसे खास फेस पैक में से एक है।
क्या महिलाओं के लिए फेस शेविंग करना सही है?
वैसे को महिलाओं शेविंग करने की सलाह नहीं दी जाती, लेकिन महिलाओं के चेहरे पर हार्मोनल बदलाव या जेनेटिक कारणों से अनचाहे बाल आना आम बात है। ऐसे में फेस शेविंग एक आसान, तेज और किफायती विकल्प माना जाता है।
फेस शेविंग का सबसे बड़ा फायदा है कि यह बेहद सरल और दर्द रहित प्रक्रिया है। वैक्सिंग, थ्रेडिंग या लेजर जैसे ऑपरेशन के मुकाबले शेविंग घर पर आसानी से की जा सकती है और तुरंत रिजल्ट देती है। अचानक पार्टी या किसी इवेंट में जाना हो, तो यह सबसे जल्दी और सुविधाजनक उपाय है।
शेविंग करते समय हमेशा सही दिशा में रिजल्ट चलाना और हल्के हाथों से शेविंग करना चाहिए। इससे स्किन डैमेज होने का खतरा कम रहता है। इसके साथ शेविंग से स्किन एक्सफोलिएट होती है और मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। अगर सावधानी बरती जाए तो फेस शेविंग महिलाओं के लिए भी सुरक्षित और फायदेमंद उपाय है।