अल्मोड़ा:: दुग्ध उत्पादक /अध्यक्ष/सचिव विकास संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
इसमें दुग्ध उत्पादकों की समस्या पर विचा विमर्श किया गया।
वक्ताओं ने दुग्ध समितियों की मूल भूत परेशानियों -पशुआहार,साइलेज, भूसा, कैल्शियम,मिनरल मिक्चर की व्यवस्था, पशु औषधि की व्यवस्था, दुग्ध भुगतान, दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन राशि, सचिव प्रोत्साहन राशि भुगतान को पीडीएफ सहित अविलंब व्यवस्था करने पर संतोष जताया गया।
और वर्तमान में दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी द्वारा दिए सहयोग की सराहना की गई।
वक्ताओं ने कहा कि दुग्ध संघ प्रबंधन की यह पहल उत्पादकों एवं संस्था हित में प्रशंसनीय है बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रधान प्रबंधक के कार्यों की सराहना की गई। और उम्मीद जताई कि अन्य समस्याओं का भी समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाएगा।
यह भी मांग की गई कि एक सप्ताह के अन्दर अन्य बिंदुओं के समाधान हेतु संगठन के साथ बैठक कर अति शीघ्र समस्याओं का समाधान करने एवं दुग्ध संघ में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।
बैठक में राधा देवी, विमला रावत, दुर्गा बाज़ी,भुबन राम,उत्तम सिंह, शेर सिंह, भुबन चन्द्र पुरोहित, कमला देवी, प्रेमा देवी आदि उपस्थित थे।
