अल्मोड़़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई ने उपनेता प्रतिपक्ष व रानीखेत विधायक करन माहरा का पुरानी पेंशन बहाली के प्रयासों के लिए आभार जताया है।
जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने कहा कि विगत वर्षों से विधायक करन माहरा की ओर से पेंशन बहाली हेतु हर मंच पर संगठन को पुरजोर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि आगे भी माहरा द्वारा इस मुद्दें पर उन्हें समर्थन मिलते रहेगा ताकि वह इस लड़ाई को जीत सके।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रूद्रप्रयाग प्रवास के दौरान पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया एवं विधायक रानीखेत करन माहरा ने पुरजोर समर्थन दिया।
अल्मोड़़ा प्राथमिक शिक्षक संघ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा का आभार व्यक्त किया। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तरायणी मेले में बागेश्वर में पुरानी पेंशन बहाली का पुरजोर समर्थन कर चुके है।

