नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है। संगठन ने डेथ रिलीफ फंड के तहत मिलने वाली एक्स ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। अब तक यह राशि 8.8 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। यह नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा।
इस फैसले का सीधा असर उन परिवारों पर पड़ेगा जिनके सदस्य की अचानक मृत्यु हो जाती है। पहले परिवार को 8.8 लाख रुपये तक की ही आर्थिक सहायता मिल पाती थी लेकिन अब उन्हें 15 लाख रुपये तक की राहत मिलेगी। संगठन का कहना है कि कर्मचारियों और उनके परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक असुरक्षा से बड़ी राहत मिलेगी। कई बार कम उम्र में हुई मौत की वजह से परिवार को अचानक आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस राशि की बढ़ोतरी से उन्हें मुश्किल समय में सहारा मिलेगा।
संगठन का यह कदम न सिर्फ कर्मचारियों को सुरक्षा का भरोसा देगा बल्कि उनके परिजनों को भी भविष्य के प्रति अधिक आत्मविश्वास से आगे बढ़ने में मदद करेगा। सरकार और संगठन का मानना है कि इस बदलाव से लाखों परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
