इस्लामाबाद में अदालत परिसर के बाहर धमाका, 5 की मौत, 20 से अधिक घायल — राजधानी में हाई अलर्ट जारी

इस्लामाबाद: मंगलवार सुबह पाकिस्तान की राजधानी में एक भीषण धमाके ने पूरे देश को दहला दिया। यह विस्फोट फेडरल जुडिशियल कॉम्प्लेक्स (अदालत परिसर) के बाहर…

n68861855617628637746111eb36b84c80b700f15833f3f24ef98f0d46cbec3f3761a20350fdc9c56e7ba73

इस्लामाबाद: मंगलवार सुबह पाकिस्तान की राजधानी में एक भीषण धमाके ने पूरे देश को दहला दिया। यह विस्फोट फेडरल जुडिशियल कॉम्प्लेक्स (अदालत परिसर) के बाहर खड़ी एक कार में हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध कार सुबह करीब 10:15 बजे अदालत परिसर के बाहर पार्क की गई थी और कुछ मिनटों बाद ही तेज विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जांच में इसे IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से किया गया विस्फोट बताया जा रहा है।

धमाके के बाद रेंजर, एफसी बल और रेस्क्यू 1122 की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को PIMS अस्पताल और पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर है। बम निरोधक दस्ते ने जांच में उच्च गुणवत्ता वाले विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, जहां विस्फोट हुआ, वहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पीटीआई नेताओं और आतंकी मामलों के आरोपियों के मुकदमे अक्सर चलते हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसे संवेदनशील सुनवाई को प्रभावित करने या दहशत फैलाने की साजिश मान रही हैं।

राजधानी में हाई अलर्ट:
धमाके के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा है। अदालतों की सुनवाई अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई, जबकि स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल किया है कि राजधानी जैसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हो गई।