गणतंत्र दिवस से पहले रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, मालगाड़ी का लोको पायलट हुआ घायल

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला में शुक्रवार को सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास गणतंत्र दिवस से पहले रेलवे ट्रैक के एक हिस्से पर मामूली विस्फोट…

IMG 20260125 130130

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला में शुक्रवार को सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास गणतंत्र दिवस से पहले रेलवे ट्रैक के एक हिस्से पर मामूली विस्फोट हो गया। हादसे में मालगाड़ी का लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ट्रेन के इंजन को भी आंशिक नुकसान हुआ है।। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने 24 जनवरी को दी।

राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस हादसे की जानकारी शुक्रवार रात करीब पौने 10 बजे हुई। मालगाड़ी सरहिंद स्टेशन से 4-5 किलोमीटर दूर स्थित खानपुर गांव के पास से जा रही थी।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक नानक सिंह ने बताया, बीती रात एक मामूली विस्फोट की जानकारी मिली थी। कई जांच दल मौके पर पहुंच चुके हैं और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय किया जा रहा है। हम अपनी विशेष टीम भेजने वाली अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं।

डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में किसी की जिंदगी को कोई खतरा नहीं पहुंचा है और न ही किसी तरह की भारी-भरकम तबाही हुई है। उनके अनुसार लोको पायलट को सिर्फ हल्की खरोंच आई है और उसकी हालत पूरी तरह सुरक्षित बताई गई है। इंजन को भी कोई बड़ा तकनीकी नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर कोई लंबा प्रभाव नहीं पड़ेगा।


अधिकारियों का कहना है कि रेल पटरियों को भी गंभीर क्षति नहीं हुई है और मरम्मत के बाद जल्द ही इस मार्ग को दोबारा ट्रैफिक के लिए खोला जा सकेगा।

विस्फोट की प्रकृति को लेकर डीआईजी ने कहा कि जांच अभी शुरुआती स्तर पर है और इस समय किसी बड़े निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा।

उन्होंने इस घटना को एक छोटे स्तर की आपराधिक हरकत बताया और कहा कि पहली नजर में यह कुछ शरारती तत्वों की करतूत प्रतीत होती है। आतंकियों की भूमिका से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चरण पर ऐसा दावा करना जल्दबाजी होगी और जांच आगे बढ़ने पर सारा मामला साफ हो जाएगा।


विस्फोट के बाद खानपुर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर पूरा गांव घबरा गया। वहीं रेलवे विभाग ने जानकारी दी कि घटना को लेकर रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply