जीआईसी हवालबाग में आयोजित हुई एक्सपर्ट टॉक, बच्चों को “मिथक एवं तथ्यों से कराया रूबरू

पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानसखंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा के…

Screenshot 2026 01 18 20 33 30 76 7352322957d4404136654ef4adb64504

पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानसखंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा के साइंटिस्ट इंचार्ज डॉ नवीन चंद जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।


मुख्य अतिथि डॉ नवीन चंद जोशी ने ‘मिथ्स एंड फैक्ट्स’ विषय पर व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कई सारे मिथक तथ्यों से बिल्कुल भिन्न होते हैं इसलिए हमें सदैव वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक अध्ययन कर सही जानकारी प्राप्त करने एवं अंधविश्वासों से दूर रहने को कहा।


विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मधन सिंह, टीडी भट्ट ,प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी,भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी रेखा आर्या, तृप्ति बोरा,राकेश कुमार एवं विक्रम चंद्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

Leave a Reply