शादी में 40 लाख रुपए देने के बाद भी नहीं मिटी भूख, मांगी बड़ी कार, देहरादून में ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून में लड़की के पिता के 40 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी लड़की के ससुराल वालों ने बड़ी कार की डिमांड की जिसके…

Pi7compressedn67875288217564655541887e7bcd730224fbfe239983ea1452c574a3fb0d7bd225957702fb66cccc2ea416

देहरादून में लड़की के पिता के 40 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी लड़की के ससुराल वालों ने बड़ी कार की डिमांड की जिसके बाद ताने सुन सुनकर लड़की परेशान हो गई और यह रिश्ता टूट गया।

इस मामले में पटेल नगर कोतवाली विवाहिता के पति, सास, ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी है। पटेल नगर निवासी युवती का विवाह बीते 24 जनवरी 2025 को खड़खड़ी हरिद्वार निवासी ऋषि चौहान के साथ हुआ था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा की शादी में उसके पिता ने कुल 40 लाख रुपए दिए थे।

दहेज के रूप में हुंडई आई 10 कार समेत अन्य सामान दिया। आरोप है कि विवाह के तुरंत बाद ससुराल पक्ष ने दहेज से असंतुष्टि जताते हुए बड़ी कार, अलमारी, सोफा सेट और अतिरिक्त नकदी की मांग शुरू कर दी।


विवाह के 1 महीने बाद ही 22 फरवरी को पति और सास ने बड़ी कार ना लाने पर उसे घर से निकालने की धमकी दी। होली पर ससुराल पक्ष ने ₹20000 की मांग भी की इसे पीड़िता ने पूरी भी किया


28 मार्च को ससुराल वाले पीड़िता को जबरदन देहरादून ले आए और उसके परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए दहेज का सामान बदलने की जिद करने लगे। बताया जा रहा है कि 2 मई को खाना बनाने में देरी होने पर पति सास, ननद ने पीड़िता को मारा भी गालियां भी दी और खाना देना बंद कर दिया। इससे पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई और सात मई 2025 को उसके भाई ने उसे इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया।

इसके बाद पीड़िता ससुराल नहीं लौटी। उसने 13 जून को पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में महिला सेल ने समाधान कराने की कोशिश की। समाधान न निकलने पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों में पति ऋषि चौहान, ससुर पन्ना लाल चौहान, सास गंगा चौहान और ननद पायल गोस्वामी शामिल हैं।