ईशा गुप्ता ने तोड़ी सालों की खामोशी, हार्दिक पांड्या से जुड़ी अफवाहों पर खुद खोल दिया सच

ईशा गुप्ता जो अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बातों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसे किस्से से पर्दा उठाया…

n66987903817508341494359a36b47068cfe2855af34a4eabf9a0c1f41393fc43ce878e281c333ba954b109

ईशा गुप्ता जो अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बातों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसे किस्से से पर्दा उठाया है जो सालों पहले खूब सुर्खियां बटोर चुका था। जब उनका नाम टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा गया था। उस वक्त हर तरफ यही खबरें थीं कि शायद ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन उस समय न ईशा ने कुछ कहा और न ही हार्दिक ने कोई सफाई दी।

अब सालों बाद ईशा ने एक इंटरव्यू में उस पूरे मामले को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि हां हम कुछ वक्त के लिए बात कर रहे थे। पर वो डेटिंग नहीं थी। बस कुछ मुलाकातें हुईं। कुछ समय तक बात हुई और फिर सब कुछ वहीं खत्म हो गया। ईशा ने कहा कि हम उस स्टेज पर थे जहां लग रहा था कि शायद कुछ शुरू हो जाए या शायद कुछ भी न हो।

उन्होंने ये भी माना कि अगर वो रिश्ता आगे बढ़ता तो शायद एक कपल बन सकते थे। लेकिन वो कहती हैं कि उन्हें ऐसा रिश्ता नहीं चाहिए जिसमें सिर्फ दिखावा हो। ईशा ने साफ-साफ कहा कि वो हर सुबह आईने में खुद को देखकर खुद की तारीफ करने वाले लोगों के साथ नहीं रह सकतीं। उन्होंने कहा कि मैं इतनी सेल्फ ऑब्सेस्ड सोच को नहीं झेल सकती।

ईशा ने ये भी कहा कि हर किसी का एक टाइप होता है। और हार्दिक उनके टाइप के नहीं थे। उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे से काफी अलग थे। शायद इसलिए बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई।

ईशा ने इस बात को अब पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है। अब वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। उन्हें पिछली बार बॉबी देओल की सीरीज आश्रम में देखा गया था। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। खबर है कि अब वो अजय देवगन के साथ धमाल 4 में नजर आ सकती हैं।

इस तरह ईशा ने न सिर्फ सालों पुरानी अफवाहों पर विराम लगाया है। बल्कि अपने बारे में वो बातें भी साफ कर दी हैं जो लोग अब तक अंदाजा लगाते फिर रहे थे।