किश्तवाड़ में दुल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तेज़, कुलगाम में दो जवान हुए शहीद

किश्तवाड़ में दुल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ खुफिया इनपुट के बाद शुरू हुए एक अभियान के…

n67618890017548257304860b5c59dec91df1b019c1d0582bcf95d664ba55ce6e17f67ad06dd23bb57a6c50

किश्तवाड़ में दुल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ खुफिया इनपुट के बाद शुरू हुए एक अभियान के दौरान हुई जब जवानों का आमना-सामना आतंकियों से हो गया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इलाके में गोलियां चली हैं और अभियान अब भी चल रहा है।

इससे पहले घाटी के कुलगाम जिले में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा था। वहां मुठभेड़ के दौरान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गए थे। यह ऑपरेशन ओखल पिछले नौ दिनों से जारी है।

चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि राष्ट्र सेवा में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका साहस और समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। भारतीय सेना ने गहरी संवेदना जताई है और शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। अभियान अभी भी जारी है।