देहरादून। जोशीमठ में आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि (पिटकुल) में कार्यरत समस्त पूर्णकालिक कार्मिक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।
बताते चलें कि जोशीमठ में आपदा की सूचना मिलते ही विद्युत उपकेन्द्रों, पारेषण लाइनों व निर्माणाधीन परियोजनाओं पर पडने वाले प्रभाव की समीक्षा के लिए पिटकुल प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी अधिकारियों के साथ तुरन्त निरीक्षण स्थल पहुंचे।
प्रबन्ध निदेशक ने पिटकुल के अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की।
