हवालबाग के भगतोला में बनेगा विद्युत सबस्टेशन

अल्मोड़ा:: हवालबाग के भगतोला में विद्युत सबस्टेशन बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री की ओर से यह घोषणा की गई है। विद्युत सबस्टेशन बनने के बाद स्थानीय‌ ग्रामों…

Good news


अल्मोड़ा:: हवालबाग के भगतोला में विद्युत सबस्टेशन बनाया जायेगा।


मुख्यमंत्री की ओर से यह घोषणा की गई है। विद्युत सबस्टेशन बनने के बाद स्थानीय‌ ग्रामों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुलभ हो सकेगी।


भाजपा जिलाध्यक्ष और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने यह घोषणा होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस घोषणा के धरातल में उतरने के बाद इस क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में सुचारु और निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव हो जाएगी।